आपदा प्रबंधन
आपदा का अर्थ है, अचानक होने वाली एक विध्वंसकारी घटना जिससे व्यापक भौतिक क्षति होती है, जान-माल का नुकसान होता है। यह वह प्रतिकूल स्थिति है जो मानवीय, भौतिक, पर्यावरणीय एवं सामाजिक कार्यकरण को व्यापक तौर पर प्रभावित करती है। यह प्राकृतिक घटनाएं अचानक होती है अतः इन आपदाओ से निबटने के लिए पहले से ही सजग रहना होता है – बरेली जनपद में भी आपदा प्रबंधन की योजना है –
बाढ़ एवं अतिवृष्टि कार्ययोजना – 2019