कारगिल चौक
जम्मू-कश्मीर राज्य के कारगिल जनपद में मई से जुलाई 1999 के मध्य पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ करने के फलस्वरूप कारगिल युद्ध अथवा कारगिल संघर्ष हुआ | इस संघर्ष को ऑपरेशन विजय के अंतर्गत चलाया गया | भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना को अपनी सीमा से धकेलने के पश्चात् ऑपरेशन विजय सम्पूर्ण हुआ | बरेली कैंटोनमेंट में ऑपरेशन विजय की सफलता को समरोहित करने के लिए एक विजय स्थल तथा चौक का निर्माण किया |
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
वायु मार्ग
बरेली से सबसे नजदीक हवाई अड्डा पंतनगर है | यह बरेली से मात्र 40 किमी. दूर है | बरेली में सिविल हवाई अड्डा निर्माणाधीन है |
ट्रेन द्वारा
बरेली देश के मुख्य शहरो से उत्तर-रेलवे तथा उत्तर-पूर्व रेलवे नेटवर्क से जुड़ा है | यह चौक बरेली के प्रमुख उत्तर रेलवे स्टेशन से 5 किमी दूर है | यहाँ पहुचने के लिए टैक्सी तथा ऑटो इत्यादि की सुविधाए है |
सड़क के द्वारा
बरेली राष्ट्रीय मार्ग 24 पर स्थित होने के साथ साथ मुख्य शहरो जैसे आगरा, लखनऊ, दिल्ली, नैनीताल आदि से सीधे संपर्क से जुड़ा है | यह चौक सॅटॅलाइट बस स्टैंड से 5 किमी दूर है | यहाँ पहुचने के लिए टैक्सी तथा ऑटो इत्यादि की सुवुधा है |